Kaljikhal: पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लाक के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल को जल्दी ही नई बिल्डिंग की सौगात मिलने वाली है। गौरतलब है कि कल्जीखाल महविद्यालय की कक्षाएं वर्ष 2021 से ब्लॉक ऑफिस की पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रही है। बुधवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास खण्ड कल्जीखाल के दिवई ग्रामसभा क्षेत्र में चार करोड 18 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल का भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया।
इस मौके पर डॉ. रावत ने कहा कि कॉलेज करीब एक साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए काबीना मंत्री ने निर्माणदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डॉ. रावत ने कहा कॉलेज इमारत के बन जाने के बाद जल्द ही उसमें खेल मैदान तथा छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। साथ ही कॉलेज में सभी विषयों को सापेक्ष कुशल शिक्षकों की तैनाती भी की जाएगी। कॉलेज में कला और कॉमर्स के साथ ही विज्ञान विषयों के सभी शिक्षक और आधुनिक फैकल्टी व पुस्तकालय समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में बतौर शिक्षा मंत्री उन्होंने कई अभिनव प्रयास किये हैं।
कल्जीखाल ब्लाक में बनने वाले डिग्री कॉलेज निर्माण को लेकर ब्लाकवासी काफी उत्साहित हैं। कल्जीखाल में डिग्री कालेज खोले जाने के लिए ग्रामीणों ने स्वेच्छा से ही 30 नाली भूमि दान की है। इस मौके पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने इसे ब्लॉक के विकास के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा ब्लाक में ही डिग्री कॉलेज बनने से यहां के युवाओं को घर पर ही उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आलावा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, स्थानीय विधायक राकुमार पोरी, ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र सिह राणा, जिला पंचायत अध्यक्षा शान्ति देवी, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रधान दिवई अनिता देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, अजय पटवाल के अलावा बडी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधानगण तथा दूर दूर से आये अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।