state-olympic-games

रुद्रपुर: उत्तराखंड चतुर्थ राज्य ओलंपिक खेलों की आज रुद्रपुर में शुरुआत हो गई है। शनिवार को रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने ध्वजारोहण कर राज्य ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। पिथौरागढ़ के दल ने मार्च पास्ट को लीड किया। 12 बजे मुख्य अतिथि ने खेलों के आधिकारिक शुभारंभ की घोषणा की।

महासचिव राजीव मेहता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामना दी। उन्होने कहा खिलाडी मेहनत व मन लगाकर देश भावना के साथ खेले। नेशनल गेम के लिये अच्छी टीम बनानी होगी। उन्होने कहा हमारी कोशिश रहेगी कि उत्तराखण्ड में 2020 में नेशनल गेम कराया जायें। राज्य ओलंपिक खेलों में 13 जिलों के करीब पांच हजार खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगे। इस बार राज्य ओलंपिक में एथलेटिक्स, हैंडबाल, वालीबॉल, जूडो, ताईक्वांडो, कुश्ती, बॉक्सिंग, खो-खो, जिम्नास्टिक समेत 24 खेलों को शामिल किया गया है।uttarakhand-state-olympic-g

शुक्रवार को उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने रुद्रपुर स्टेडियम की अंतिम चरण की तैयारियों का जायजा लिया। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता शनिवार को रुद्रपुर पहुंचेंगे। वहीं अधूरी तैयारियों के कारण रुद्रपुर पहुंचे खिलाड़ियों को असुविधा से दो चार होना पड़ा। ओलंपिक खेल तय कार्यक्रम के तहत फ्लैग हॉस्टिंग होने के बाद शुरू हो गए। 11 नवंबर को रुद्रपुर स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमें पंजाबी गायक जस मानक अपनी आवाज के जादू से धमाल मचाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड लोक संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी। वहीं राज्य ओलंपिक में भारतीय धावक हिमा दास, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, वेटलिफ्टर मीराभाई चानू के पहुंचने की भी उम्मीद है।

वहीं बृहस्पतिवार को ऐन वक्त पर खिलाड़ियों की ठहरने की व्यवस्था न होने से के कारण ओलंपिक खेलों की पूर्व तैयारियों की पोल खुल गई। दूर—दूर से पहुंचे खिलाड़ियों को रुद्रपुर स्टेडियम के बरामदे और पुलिस लाइन के खुले मैदान में सोकर अपनी थकान मिटानी पड़ी। वहीं ठहरने की व्यवस्था प्रभावित होने के कारण एसोसिएशन पदाधिकारियों ने अब खिलाड़ियों को दो शिफ्टों में बुलाने का निर्णय लिया है। शनिवार तक करीब 2500 खिलाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद है, जबकि 2500 खिलाड़ियों के रविवार की देर रात तक पहुंचने की उम्मीद है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल व उत्तम सिंह चौहान,मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल,प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट मनीष बिष्ट,एसपी कमलेश उपाध्याय,देवेन्द्र पिंचा,जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता,जिला क्रीडा अधिकारी रश्किा सिद्दकी,सुरेश चन्द्र पाण्डे आदि उपस्थित थे।