पौड़ी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज पौड़ी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के साथ पौड़ी के एजेंसी चौक, अपर बाजार, लोअर बाजार आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी को वोट करने की अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिर से बहुमत के साथ भाजपा सरकार मनाएगी।
इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री जगत किशोर बार्थवाल, जिला महामंत्री युवा मोर्चा मयूर भट्ट, नगर महामंत्री शोभित ध्यानी, युवा मोर्चा गौरव रावत, पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, नगर महामंत्री अनूप देवरानी, पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी दिगंबर नेगी, लक्ष्मण नेगी, जिला उपाध्यक्ष सुमनलता ध्यानी, सोशल मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा संगीता रावत, सुषमा भंडारी, लीला धौंडियाल, मधु कुकशाल, उषा पांडे, गुड्डी देवी आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
जगमोहन डांगी