Garhwal Rifles Jawan Suraj Singh Bisht

पंजाब के भटिंडा से एक बेहद दुखद खबर आई है। भटिंडा में तैनात गढ़वाल राइफल का 25 वर्षीय जवान सूरज बिष्ट शहीद हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के नारायणबगड़ के कंसोला गांव निवासी 25 वर्षीय जवान सूरज सिंह 20 गढवाल रायफल में तैनात थे। वह वर्तमान में पंजाब के भटिंडा में स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे थे। सूरज बिष्ट का शुक्रवार को कमांडो ट्रेनिंग के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। सूरज सिंह के शहीद होने की खबर शुक्रवार देर शाम को परिजनों को मिली। जवान सूरज सिंह की शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है। वहीं शहीद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

नारायणबगड़ प्रखंड के कंसोला गांव निवासी सूरज बिष्ट 3 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। सूरज के पिता करण सिंह वर्तमान में सूबेदार के पद पर आसाम राइफल में तैनात हैं। सूरज बिष्ट तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। सूरज का भाई पंकज भी आर्मी में तैनात है, जबकि सूरज का एक भाई प्राइवेट जॉब में कार्यरत है। सूरज बिष्ट की शहीद होने की खबर से क्षेत्र सहित गांव शोक की लहर छा गई। हर कोई सूरज को याद कर गमगीन है। भटिंडा से जवान के पार्थिव शरीर को घर लाया जा रहा है।