hnb garhwal university srinagar

देहरादून : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बतादें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक व स्थातकोत्तर एंव व्यावसायिक पाठ्क्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 सितंबर से होनी थी। फिलहाल विश्वविद्यालय ने परीक्षा की नई तिथि नहीं बताई है। मंगलवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रीनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों व गढ़वाल विश्वविद्यालय में बाहरी राज्यों से आने वाले छात्रों को आवागमन में हो रहीं परेशानियों के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10 सितंबर से प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया गया। गढ़वाल के 7 जिलों के करीब 43 हजार छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में बैठना था। जिनमें पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और पूर्वोत्तर भारत के छात्र-छात्राएँ भी शामिल हैं।Garhwal University postponed final year exams

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि परीक्षा की अगली तिथि अभी तय नहीं की गई है। कार्यक्रम तय होने के बाद परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड़ कर दी जाएगी। गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन इस फैसले का स्वागत किया है।