पौड़ी : उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है। इसीक्रम में आज केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचे। जहाँ उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के समर्थन में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पौड़ी के एजेंसी चौक, लोवर बाजार, अपर बाजार, धारा रोड आदि स्थानों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनरल सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड़ शो कर लोगों को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराया गया।

जनसभा को संबोधित करते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही राष्ट्रवादी पार्टी रही है जिन्होंने राष्ट्रहित को सर्वप्रथम रखा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि देश हित में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजई बनाकर विधानसभा भेजें। जिससे क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने कहा कि जिस तरह का समर्थन उन्हें लगातार मिल रहा है इससे यह जाहिर होता है एक बार फिर से भाजपा के प्रत्याशी विजय होकर विधानसभा जा रहे हैं। उन्होंने कहा वे जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जो भी वादे उनके द्वारा किए जा रहे हैं उन वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, क्रांति किशोर नेगी, अनूप देवरानी, धर्मवीर सिंह, परमानन्द चतुर्वेदी, ऊषा थपलियाल, अजेन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।

जगमोहन डांगी