cm-yogi-at-jewar

ग्रेटर नोएडा :  उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 10 फरवरी को होने वाले मतदान का चुनाव प्रचार आज शाम थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज बीजेपी ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के पूरी ताकत झोंक दी। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करते हुए गौतमबुद्धनगर जनपद की तीनों विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सीएम योगी जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख गदगद हो गए। उन्होंने भीड़ से हाथ उठवाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का संकल्प दिलाया।

करीब एक घंटे देरी से पहुंचे सीएम योगी ने अपने 9 मिनट के भाषण में सपा पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा 2017 से पहले कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी, लेकिन अब सुरक्षित है। पहले छोटी-छोटी बातों पर तनाव होता था फिर कर्फ्यू लग जाता था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पलायन हुआ था, लेकिन आज विकास हो रहा है। जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया को साकार करने में डाटा सेंटर की कार्यवाही चल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वही क्षेत्र है, जहां अराजकता का माहौल था। अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि विकास कार्य, कानून व्यवस्था, सुरक्षा व किसानों के मुद्दे से हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी आई है। कोरोना वैक्सीन के बहाने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि वैक्सीन का विरोध करने वालों को जवाब देने का समय आ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को डार्क जोन बना दिया था। पिछली सरकारें तमंचा बनवाती थी, अब डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तकदीर बदलने वाली है।

करीब एक घंटे देर से पहुंचे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कार्यक्रम स्थल पर 3 बजकर कर 40 मिनट पर पहुंचना था, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर 4 बजकर 39 मिनट पर रबूपुरा पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान पर उतरा। लोगों की भीड़ देखकर सीएम योगी गदगद हो गए। इंटर कॉलेज के मैदान पर योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरते ही जनसभा में मौजूद लोगों ने योगी-योगी के नारे लगाने शुरू कर दिए। मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए जनसभा स्थल पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा। जनसभा के इर्द-गिर्द भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी।

इस मौके पर जेवर प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, वरिष्ठ नेता व एमएलसी नरेंद्र भाटी, पूर्व सांसद सत्यपाल सैनी, जिला अध्यक्ष विजय भाटी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमल शर्मा आदि पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।