गंगा दिवस

आज गंगा दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एनएसएस की छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग लिया। जबकि जूनियर कक्षाओं की छात्राओं ने “हस्तनिर्मित कपड़े के बैग” बनाने की प्रतियोगिता में पुराने कपड़ों को आकर्षक बैग का रूप दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती सुमनलता पंवार ने छात्राओं को गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता उनियाल ने कहा कि गंगा हमारी जीवन रेखा है, इसे स्वच्छ रखने का दायित्व हमारा होना चाहिए। डॉक्टर लता तिवारी ने छात्राओं को “गंगा के प्रति हमारे कर्तव्य क्या है?” पर अपनी बात रखी। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी स्नेहा, द्वितीय कुमारी प्रियदर्शनी, तृतीय कुमारी शालिनी रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी मधु, द्वितीय कुमारी काजल, तृतीय कुमारी ज्योति गौतम रही, सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।