श्रीनगर गढ़वाल: कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में विगत 2 दिनों (23  व 24 अगस्त 2022) से चल रहे नामिका निरीक्षण का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. नामिका निरीक्षण के समापन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज एवं ब्लॉक खिर्सू के खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत तथा नामिका निरीक्षक के प्रभारी सरोप सिंह मेहरा (प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर) ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की.

इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना भगवती मां सरस्वती इन ज्ञान को भंडार दे” ने अतिथियों का मन मोह लिया. तथा विद्यालय के प्रवक्ता जसपाल बिष्ट द्वारा मांगल गीत गाया गया. विद्यालय परिवार एवं समस्त छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी किमोठी एवं समस्त शिक्षकों द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण का सर्जन हो रहा है.

डॉक्टर भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थियों को अत्यधिक प्रश्न पूछने चाहिए और वार्तालाप के द्वारा ही कक्षा कक्ष शिक्षेणु अत्यधिक प्रभावी बनेगा. मुख्य शिक्षा अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह के शैक्षणिक वातावरण एवं एनएसएस वाटिका को देख कर काफी प्रभावित हुए.

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत ने कहा कि नामिका निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे अपनी प्रतिभा को पहचाने व उसे निखारने के लिए सदा प्रयत्नशील रहें.

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नामिका निरीक्षक दल के प्रभारी सरोप सिंह मेहरा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अंदर के कौशल को पहचानना चाहिए और संस्कारवान विद्यार्थी बनने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज खड्डा में प्रयोगशाला कार्य उत्कृष्ट है. और प्रयोग करके सीखने से विद्यार्थियों को संबोधों को समझने में आसानी रहती है.

इस अवसर पर नामिका निरीक्षक प्रवेश चमोली ने कहा कि विद्यालय में प्रार्थना सभा से लेकर और अंतिम वादन तक संचालित हो रही प्रत्येक गतिविधि अनुकरणीय है. उन्होंने अंग्रेजी शिक्षक बीएस गौड़ एवं राजवीर सिंह बिष्ट को कुशल शिक्षण साधुवाद दिया.

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नामिका निरीक्षक सदस्य प्रदीप बिष्ट ने कहा कि लगातार अभ्यास के द्वारा कठिन विषय भी आसान हो जाते हैं. छात्रों को चाहिए कि अभ्यास को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. उन्होंने कहा कि विद्यालय में गणित विषय का शिक्षण TLM द्वारा किया जा रहा है, जो कि प्रशंसनीय है.

इस अवसर पर नामिका निरीक्षक सदस्य भरतमणि नैथानी प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय में लर्निंग कॉर्नर, भूगोल कक्ष, कला कक्ष में जो TLM द्वारा शिक्षण किया जा रहा है, निसंदेह विद्यार्थी उसका लाभ लेंगे.

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी सीताराम पोखरियाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत द्वारा कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया गया और समस्त अभिलेखों की जांच की गई. खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यालय अभिलेखों के निस्तारीकरण में भगवती प्रसाद गौड़, प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा जो सहयोग किया गया प्रशंसनीय कार्य है. खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एमडीएम कक्ष का निरीक्षण किया गया और उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जा रहा है. उन्होंने एमडीएम प्रभारी दलवीर सिंह शाह को साधुवाद दिया.

इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी कुंज बिहारी सकलानी (प्रवक्ता गणित) द्वारा वृक्ष भेंट किया गया. उन्होंने कहा कि नामिका निरीक्षण द्वारा रोपित वृक्ष बाद में पल्लवित होकर सदा निरीक्षण की याद दिलाएंगे.

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ट प्रवक्ता विक्रम सिंह नेगी, गोविंद नथवान (प्रवक्ता रसायन) केवी सकलानी, बीपी गौड़, जसपाल बिष्ट, वीएस गौड़, दलबीर सिंह शाह, संतोष पोखरियाल, राजवीर सिंह बिष्ट, हेमचंद ममगांई, लक्ष्मी सेन, अनीता मेवाड़, नीलम पुरी, कपिल मुयाल, नरेंद्र सिंह रावत, हंसाधर नौटियाल, आशा डिमरी , जया बहुगुणा, नरेश्मा आदि उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य विक्रम सिंह नेगी (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान) द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम का संचालन मंच संचालक राजवीर सिंह बिष्ट (सहायक अध्यापक अंग्रेजी) ने किया.