general knowledge quiz

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में खिर्सू ब्लॉक की विकासखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद किमोठी, क्वित्र प्रतियोगिता के निर्णायक नरेंद्र रावत प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, डॉ. शिवराज सिंह रावत (प्रवक्ता भूगोल) राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत एवं विद्यालय के वरिष्ट प्रवक्ता वीएस नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य आरपी किमोठी ने विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रतिभागियों को कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में प्रत्येक प्रतिभागी को ‘स्वयमेव मृगेन्द्रता ” की भावना से आगे बढ़ना चाहिए. उन्होने कहा कि जब तक आप अपने अन्दर के दीपक को स्वयं प्रकाशित नहीं करेगे तो आप पिछड़ जायेंगे. अत: आप दीपोभव: की भावना से परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। विद्यालय के अध्यापक राजवीर सिंह विष्ट एवं हेमचंद्र मेमगाई ने प्रतिभागियों को बताया कि क्विज प्रतियोगिता, स्क्रीनिंग परीक्षा, प्रश्नोत्तरी राउंड, विज्वल राउंड, ऑडियो राउंड, बजर राउंड, रैपिड फायर राउंड के द्वारा प्रत्येक टीम से 5-5 प्रश्न प्रत्येक राउंड राउंड में पूछे जायेंगे तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टीम विजयी घोषित की जायेगी.

विभिन्न राउंड द्वारा पूछे गये प्रश्नों से प्रतिभागियों ने अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए प्रश्नों से जूझते नजर आये व प्रतिभागियों ने सदन को का ध्यान, अपनी ओर खींचने के लिए बजर राउंड में निर्णायकों को भी प्रतिउत्पन्न गति का परिचय दिया.

विकासखण्ड के 7 विद्यालयों की प्रतिभागियों टीम में क्विज प्रतियोगिता मे राजकीय इंटर कॉलेज खंदाह प्रथम,  रा.बा.इ.का. श्रीनगर द्वितीय,  राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनार तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन में यूथ एवं ईको क्लब प्रभारी गोविन्द, भगवती प्रसाद गौड़, सन्तोष पोखरियाल, दलवीर सिंह शाह आदि ने पूर्ण सहयोग कर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगागियों को शुभकानायें दी। स अवसर पर रा.इ.का. सुगाड़ी, रा.इ.का चौरीखाल, राउमावि विजाख, रा. इ. का श्रीनगर, राइका खण्डाह के प्रतिभागी छात्र एवं मार्गदर्शक शिक्षक मौजूद रहे. संचालन अंग्रेजी शिक्षक ने किया