कोटद्वार: बुधवार को कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार चौकी क्षेत्र में एक महिला के गले से सोने की चेन झपटने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त सूचना के अनुसार कोटद्वार में नजीबाबाद चौक के समीप दो बदमाशों ने दिनदहाड़े कांग्रेस नेत्री, पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री सुनीता बिष्ट की सोने की चेन लूट ली।
कांग्रेस नेत्री सुनीता बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बुधवार सुबह वह निजी कार्य से नजीबाबाद मार्ग की ओर किसी कार्य से जा रही थी कि अचानक इसी दौरान एक बैंक के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनके पास आये और कहा कि उनके कपड़ो में कुछ लगा है। जैसे ही महिला ने अपने कपडों के तरफ देखा तो युवक उसके गले की सोने की चेन झपटकर कर ले गये. सुनीता बिष्ट ने कहा कि सोने की चेन तीन तोले की थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के समीप स्थित बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद दोनों आरोपितों की पहचान हो गई। कोतवाली प्रभारी उत्तम ¨सह जिमिवाल ने बताया कि शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर दी जाएगी।