उत्तराखंड में आज नहीं आया एक भी कोरोना पॉजिटिव केस

देहरादून : देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।  पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के सामने आए 591 नए मामले सामने आये हैं।  जिसके बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5865 हो गई है। वहीँ उत्तराखंड के लिए आज का दिन राहत भरा रहा।  उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक आज 9 अप्रैल को राज्य में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला देखने को नहीं मिला। राज्य में अब तक कुल 35 मामले सामने आए हैं जिनमे से 5 को छुट्टी भी दी गई है।

उत्तराखण्ड में अभी तक कोरोना वायरस (COVID-19) के कुल 35 केस हैं। इनमें से 28 केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। प्रदेश में इसे हर स्तर पर रोकने के लिए भारत सरकार की मदद से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। आज की तारीख में प्रदेश में 837 आईसोलेशन बैड,1833 बैड कोरोना संदिग्धों के लिए, 473 आईसीयू, 257 वैंटिलेटर, 8695 पीपीई किट, 30375 N95 मास्क, 5902 वीटीएम किट सुविधा मौजूद है। इसके अतिरिक्त गैर-सरकारी अस्पताल में भी सुविधा उपलब्ध है। उपरोक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढाने का भी प्रयास किया जा रहा है। कोरोना वायरस (COVID-19) के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विभाग, टैक्निशियन संवर्ग विभिन्न 347 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। कोरोना संबंधित हाॅस्पिटल्स में टेस्टिंग लैब्स की स्थापना की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।