Government Jobs in uttarakhand : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के तहत प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) के 76 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यूजेवीएनएल में 25, पिटकुल में 05, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण में 10, जल विद्युत निगम में 15, यांत्रिकी जल विद्युत निगम विभाग में 10 और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 11 पदों को मिलाकर कुल 76 पदों पर भर्ती होगी।
पात्र अभ्यर्थी 15 दिसंबर से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 30 जनवरी तक फीस जमा करा सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट मिलेगी। राज्य सरकार के आदेश के तहत आवेदन शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। सभी वर्गों के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों का विवरण निम्नलिखित हैं।
- जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) यूजेवीएनएल 25 पद
- जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) पिटकुल 05 पद
- जूनियर इंजीनियर, अक्षय ऊर्जा अभिकरण 10 पद
- जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) जल विद्युत निगम 15 पद
- जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) यांत्रिकी जल विद्युत निगम विभाग 10 पद
- जूनियर इंजीनियर, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 11 पद
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
अवर अभियंता(विद्युत/यांत्रिक) के पदों पर सीधी भर्ती के विज्ञापन