gram pradhan committed suicide

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक की फलस्वाड़ी ग्रामसभा के ग्राम प्रधान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर दी है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ग्राम प्रधान दीपक ने कुछ सरकारी योजनाओं को लेकर अपने ऊपर दबाव का जिक्र किया हुआ है। वहीँ परिजनों ने स्वजल परियोजना अधिकारी और विभागीय जेई पर ग्राम प्रधान को मानसिक तौर पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात फलस्वाड़ी के निवर्तमान ग्राम प्रधान दीपक कुमार 30 साल पुत्र विजय कुमार ने अपने ही घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान अपने घर पर अकेले ही रहते थे। सुबह देर तक दरवाजा ने खुलने पर ग्रामीणों ने किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ। दरवाजा खोल कर देखा तो ग्राम प्रधान बिस्तर पर मृत पड़ा था। जिसके बाद राजस्व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने पाया कि जिस कमरे में ग्राम प्रधान रहते थे वह अंदर से बंद भी नहीं था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में प्रधान ने अपनी मौत के लिए स्वजल विभाग के कार्यों का दबाव बताया है। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जगमोहन डांगी