coronavirus

बागेश्वर : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक दूल्हे को शादी के दिन दुल्हन लेने जाने के बजाय कोविड सेंटर जाना पड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के एक गांव में कुछ दिन पूर्व मुंबई की निजी कंपनी में काम करने वाला युवक शादी के लिए अपने घर लौटा था। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था। 23 नवंबर को जब युवक की शादी की तैयारियां चल रही थी, तभी बारात जाने से कुछ समय पहले ही टेलीफोन से सूचना आई कि दूल्हा कोरोना संक्रमित है। फिर क्या था। कुछ देर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस लेकर आई और दूल्हे को सीधे कोविड सेंटर ले गई। वहीं दूल्हे के पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया। अब उसका जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया गया कि ऐन वक्त पर शादी टलने से दोनों पक्षों को खासा नुकसान हुआ है। अब दूल्हे के परिवार वाले शादी के लिए नए सिरे से लग्न निकालने की तैयारी कर रहे हैं। आगामी 2 दिसम्बर तक युवक को कोविड सेंटर में ही रखा जाएगा। इसके बाद ही शादी की नई तिथि निकालकर शादी संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें:

कोरोना रोकथाम को लेकर केन्द्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स, जानिए नए नियम