gulabi-sharara-in-back-on-youtube

Gulabi sharara is back on youtube: उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश विदेश में धमाल मचाने वाला कुमाऊंनी सुपरहिट गीत गुलाबी शरारा फिर से यूट्यूब में लौट आया है। शनिवार शाम करीब सात बजे जैसे ही यह गीत यूट्यूब पर सर्च करते हुए नजर आया तो इसके चाहने वालों में उत्साह छा गया।

बतादें कि उत्तराखंड के लोकगायक इंदर आर्या के इस सुपरहिट गीत को अगस्त 2023 में यंग उत्तराखंड यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया था। जिसने पिछले कुछ ही महीनों में देश-विदेश तक अपनी सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे। यूट्यूब चैनल पर इस गीत के 140 मिलियन यानी 14 करोड़ व्यूज हो चुके हैं। यही नहीं इस गीत पर देश दुनियां के सेलिब्रिटी सहित उत्तराखंड मूल के कलाकारों द्वारा अब तक करीब 40 लाख से ज्यादा रील बनाई जा चुकी है।

परन्तु हाल ही में गुलाबी शरारा पर एक कॉपीराइट स्ट्राइक आने से इसे यूट्यूब से हटा दिया गया था। ‘गुलाबी शरारा’ के अचानक यूट्यूब से हटने के बाद इसके प्रशंसकों में निराशा छा गयी थी। दावा है कि इस गीत की धुन एक पुराने पहाड़ी गीत से मिलती जुलती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक “चंदा पहाड़ी” नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस गीत पर कॉपीराइट स्ट्राइक दी थी, जिसके चलते यह सुपरहिट गीत यूट्यूब से हट गया था। “चंदा पहाड़ी” चैनल उसी चंदा कसेट कंपनी का है जो बहुत पहले गढ़वाली- कुमाऊंनी लोकगीतों की कैसेट और सीडी बनाती थी। चंदा कसेट की ओर से दावा किया गया है कि गुलाबी शरारा की धुन गजेन्द्र राणा के चिट रुमाल, और कल्पना चौहान के पिगली साड़ी वाले गीत से मिलती है। जिसके चलते कंपनी ने कॉपीराइट लगा दिया था। इस बारे लोकगायक गजेंद्र राणा ने सफाई देते हुए कहा था कि यूट्यूब की स्ट्राइक में उनका कोई हाथ नहीं है, उन्होंने जो गीत गाया, कंपनी के लिए गाया था  और उसका मेहनताना लिया था। उनके पास खुद इसके राइट्स नहीं हैं, यह पूरी तरह चैनल का मामला है।

हालाँकि इंद्र आर्य के तमाम संघर्ष और उनके चाहने वालों की दुवाओं से एक बार फिर से यह गीत यूट्यूब पर वापस आ गया। अब लोग फिर से यूट्यूब पर इस गीत को सुन सकेंगे।