leopard-killed-by-hunter-in uttarakhand
Symbolic picture

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसएसबी के समीप एक गुलदार मृत अवस्था में पड़ा मिला। संदेह जताया जा रहा है कि किसी वाहन की टक्कर लगने से गुलदार की मौत हुई है। पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम ने गुलदार को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए पौडी भेज दिया है।

वन दरोगा जगदीश नेगी ने बताया कि बीते शनिवार को करीब रात्री 12:45 पर श्रीनगर पुलिस थाने से सूचना प्राप्त हुई की एसएसबी श्रीनगर के समीप हाईवे पर एक गुलदार मृत पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए पौड़ी भेजा। उन्होने बताया कि गुलदार मादा है, जिसकी उम्र लगभग दो से ढाई साल की है। उन्होने बताया कि गुलदार के मुंह से खून निकाल रहा था, देखने में लग रहा है कि किसी वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत हुई है। लेकिन अभी तक गुलदार के मृत होने का कारण पता नहीं चला है। इसकी जांच की जा रही है। साथ ही नगर क्षेत्र के आस-पास के सीसीटीवी कैंमरों को खंगाला जा रहा है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जायेगी।

बता दें कि बीते कुछ समय से श्रीनगर क्षेत्र में कई गुलदार सक्रिय हैं। यहाँ कई बार रिहायशी इलाकों में घरों के अन्दर तक गुलदार के घुसाने की घटनाएं सामने आई हैं। गुलादैसके अलावा गुलदार के शावक भी घूमते दिखाई दिए हैं।