Guldar killed 21 goats in Pauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल विकासखंड के अंतर्गत अस्वालस्यूं पट्टी के बड़कोट-मवाना गांव के पशुपालक राजेन्द्र सिंह के लिए बीत रात, काली रात साबित हुई। बकरी और मुर्गी पालन से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीब पशुपालक किसान की गौशाला में बंधी 21 बकरियों और 5 मुर्गों को बीती रात गुलदार ने मार डाला।

ग्रामीण पशुपालक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज सुबह जब वह गौशाला के पास बने बकरियों के बाड़े में चारा पानी देने के लिए गया तो बाड़े का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए। बाड़े के अंदर बकरियां लहूलुहान होकर मृत पड़ी हुई थी। बकरियों की कुल कीमत लाखों में थी

इस घटना की सूचना आपदा वन विभाग को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना का मुआवाना कर चले गए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पशुपालक को उचित मुआवाज़ा दिलाने की मांग की है। साथ ही वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। वन विभाग ने कहा है कि मामले कि जाँच के बाद मानकों के आधार पर पीड़ित को मुवावजा देने की कार्रवाई की जाएगी। बकरियां बेचकर ही जीवन यापन करने वाले पीड़ित परिवार को बड़ा नुकसान हुआ है।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट