Night Curfew Imposed in Srinagar:  श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार के हमलों की बढती घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं। गुलदार के आतंक को देखते हुए अब प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार श्रीनगर के डांग, ऐठाना, श्रीकोट, उफलड़ा में गुलदार प्रभावित जगहों पर रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इस संबंध में डीएम आशीष चौहान ने एसडीएम और डीएफओ को आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही वन विभाग की टीम गुलदार पर नजर बनाए हुए हैं।

4 महीने में 5 बच्चों पर कर चुका है हमला

श्रीनगर क्षेत्र में बीते 4 महीनों में गुलदार द्वारा 5 बच्चों पर हमला किया जा चुका है। जिनमे से  3 बच्चे गुलदार का निवाला बन चुके हैं। जबकि 2 बच्चों का इजाज जारी है। गुलदार के ताजा हमले के बाद वन महकमा हरकत में आ गया है। साथ ही श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों 13 पिंजरे लगा दिए हैं। जिन्हें गंगा दर्शन बैंड, श्रीकोट समेत श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में लगाया गया है।

इसके साथ ही गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 20 ट्रैप कैमरा भी लगा दिए गए हैं। जबकि, दो टीम ड्रोन के जरिए गुलदार की गतिविधियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। पौड़ी जिले के रिजर्व फॉरेस्ट के डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए भी टीमों का गठन किया गया है। जबकि, गुलदार को मारने के संबंध में भी मुख्य वन प्रतिपादक से अनुमति मांगी गई है।

श्रीनगर में गुलदार के हमले में घायल 4 साल की बच्ची का एम्स ऋषिकेश में इलाज जारी

श्रीनगर के श्रीकोट गंगानाली में बीते बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे घर के आंगन से चार वर्ष की अधीरा सुपुत्री बलवंत सिंह रावत पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। दरसल बुधवार रात को श्रीकोट के बंगाली स्वीट वाली गली में चार साल की बच्ची मां के साथ जैसे ही शौच करने बाहर निकली वहीं मकान की बाउंड्री में घात लगाए बैठे गुलदार ने अधीरा पर हमला कर दिया। बच्ची पर हमला होते देख मां बच्ची को बचाने के लिए शोर मचने लगी, वहीं मौके पर आस पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकले और वह भी बचाव  के लिए शोर करने लगे, जिससे गुलदार बच्ची को वहीं छोड़ भाग निकला। हालाँकि तब तक गुलदार बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर चुका था। आनन फानन में घायल बच्ची को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर एम्स हास्पिटल ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया।

गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग

भाजपा नेता और आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने बुधवार को एक सप्ताह के अंदर दो बच्चों पर हमला करने वाले गुलदार को अदमखोर घोषित करने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा। कहा कि बीते एक सप्ताह के भीतर गुलदार ने एक तीन वर्षीय सूरज को मार डाला था। जबकि बीते मंगलवार को श्रीकोट की चार वर्षीय अधीरा को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने गुलदार को नरभक्षी घोषित किये जाने की मांग की है।