Hans Foundation donates Rs 1 crore 51 lakh to Uttarakhand

देहरादून : ‘आपरेशन नमस्ते अभियान’ के जरिए जरूरतमंद लोगों तक माता मंगला जी-भोले जी महाराज के आशीष से देश के दूरगामी क्षेत्रों में पहुंच रही है खाद्य सामग्री। उत्तराखंड को कोविड-19 से लड़ने और प्रदेश की जनता को इस महामारी के जल्द से जल्द उभारने के लिए माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने 1 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि प्रदान की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज देश जिस संकट से गुजर रहा हैं। इस संकट के समय में राज्य को उभारने के लिए कई लोगों राज्य के साथ खड़े है। ऐसे समय के विकास के लिए राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए हम माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी कोटि-कोटि आभार प्रकट करते है।

मुख्यमंत्री रावत ने कहां कि माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज जी अपने स्तर पर हंस फाउंडेशन के माध्यम से देश के कई राज्यों को कोविड-19 से लड़ने के लिए सहयोग कर रहे हैं,फिर चाहे वह खाद्य सामग्री हो या स्वास्थ्य का मामला हंस फाउंडेशन आज बड़े स्तर पर ऑपरेशन नमस्ते अभियान के माध्यम से लाखों लोगों तक मदद पहुंचा रहा है। यह यकीनन हम सब के लिए गर्व की बात हैं की हंस फाउंडेशन जैसी संस्था हमारे साथ खड़ी है। इस राज्य की जनता को माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज का आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे,तो निश्चित तौर पर हम हर महामारी को मात दे सकते है।