देवप्रयाग : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर वंदना शर्मा द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक आजादी का पकवाड़ा मनाया जा रहा है।

इसीक्रम में आज (6 अगस्त 2022) महाविद्यालय प्रांगण में क्विज, नारा लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर एवं रंगोली की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ लीना पुंडीर ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना है। एवं उन आदर्श व्यक्तियों का स्मरण करना है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण व आजादी के लिए अथक परिश्रम किया। व अपनी जान की कुर्बानी दी।

इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में विशाल बीए (फर्स्ट इयर) ने प्रथम तथा घृति जोशी (बीए थर्ड इयर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में शिवानी व चंद्र प्रकाश की टीम ने प्रथम एवं अलीशा व आस्था की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में ऋषभ (बीए थर्ड इयर) ने प्रथम एवं नवीन (बीए सेकंड इयर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में ऋषभ (बीए थर्ड इयर) ने प्रथम एवं नवीन (बीए सेकंड इयर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन में नवीन (बीए सेकंड इयर) ने प्रथम एवं घृति जोशी (बीए थर्ड इयर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेता छात्र-छात्राओं को 15 अगस्त 2022 को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की हर घर तिरंगा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. लीना पुंडीर, श्रीमती अर्चना धपवाल, डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉक्टर एमएन नौडियाल, श्रीमती शीतल, डॉक्टर सोनिया, मोहम्मद आदिल, डॉक्टर इलियास, डॉक्टर सरिता पवार, डॉक्टर गुरु प्रसाद थपलियाल, डॉक्टर दिनेश नेगी, डॉ अंजू उनियाल, डॉक्टर मनीषा सती, डॉक्टर सृजना राणा, सुश्री प्रियंका, डॉक्टर प्रतीक गोयल, डॉक्टर कृष्ण मिश्रा एवं डॉ यतिन काला आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।