टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत हादसे के बाद देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट है। अस्पताल में उनका हालचाल लेने के लिए राजनीति और उनके परिचितों की भीड़ लगी हुई है। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का हाल लेने पहुंचे थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने सीएम धामी से कहा कि सड़क पर गड्ढा आने की वजह से उनका एक्सीडेंट हुआ। ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद अस्पताल के बाहर आए सीएम धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सड़क पर छोटा गड्ढा आने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है।

ऋषभ पंत के हादसे को लेकर उत्तराखंड में सियासत भी शुरू हो गई है। सीएम धामी के इस बयान को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने लपक लिया। हरीश रावत ने धामी सरकार पर गड्ढे को लेकर हमला किया। ‌हरीश रावत ने कहा कि खराब सड़कों के कारण राज्य में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। रावत ने कहा कि हमारी सरकार में सड़कें चकाचक हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि

हालाँकि हादसे के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब परिवहन विभाग के अफसरों ने 20 सूत्री मास्टर प्लान तैयार किया है ताकि वर्ष 2023 में सड़क हादसे कम कर जिंदगियां बचाई जा सकें।

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं। यह भी चर्चा है कि उनके पैर के लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए  बीसीसीआई उन्हें विदेश भेजने का फैसला भी ले सकती है।

ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के दिल्ली से रुड़की जाते वक्त दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसे का शिकार हुए थे। उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई थी और फिर उसमें आग की लपटें उठने लगी थी। इस हादसे में पंत बाल-बाल बच गए थे। वही सोमवार को डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि पंत अभी ठीक हैं और उनके चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों और खरोंच को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई गई है। पंत के दाहिने घुटने और टखने की चोट के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, जहां तक घुटने के लिगामेंट और टखने की चोट का सवाल है, जब दर्द कम हो जाएगा, तब बीसीसीआई इस पर फैसला करेगा कि आगे क्या करना है।

ऋषभ पंत के परिवार का कहना है कि लगातार विजिटर्स के कारण ऋषभ ठीक तरह से रेस्ट नहीं कर पा रहे हैं। हॉस्पिटल की मेडिकल टीम का भी यही कहना है कि ऋषभ को जल्दी रिकवर होने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम की जरूरत है लेकिन लगातार विजिटर्स उनसे मिलने आ रहे हैं। स्टाफ का कहना है कि फिलहाल लोगों को उनसे मिलना अवाइड करना चाहिए। बता दें कि देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ से मिलने के लिए कई हाई प्रोफाइल लोग लगातार आ रहे हैं, इनमें राजनीति से जुड़े लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।