Headmasters/Principals in charge

पौड़ी: राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी मण्डल, जिला, ब्लॉक एवं शाखा कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रदेश व्यापी प्रभार छोड़ो आन्दोलन के तहत आज खिर्सू ब्लॉक में, कार्यरत सभी 12 प्रभारी प्रधानाध्यापकों / प्रधानाचार्यों ने 17 नवम्बर 2023 से प्रभार छोड़ने सम्बन्धी सामूहिक पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत को सौंपा।

इस अवसर पर रा.शि. संघ खिर्सू के ब्लॉक अध्यक्ष जयकृत भन्डारी एवं ब्लॉक मंत्री अवल सिंह पुण्डीर भी उपस्थित थे। प्रभार छोड़ने सम्बन्धी पत्र सौंपने के बाद जगपाल चौहान एवं महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में वर्षों से प्रभारी प्रधानाचार्य अपने विषय के साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त प्रभार का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। परन्तु फिर भी विभाग शिक्षकों की न्यायोचित मांगों को पूर्ण नहीं कर रहा है। तीन चौथाई से अधिक प्रभारी प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य 30 से 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने बाद भी एवं विभाग में प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य के 75% से अधिक पद रिक्त होने के बाद भी बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे।

विभाग द्वारा रा.शि. संघ के साथ बैठक का कार्यवृत्त जारी होने के बाद भी सभी संवर्गों में पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुयी है। जब तक शिक्षकों की न्यायोचित मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता है, तब तक शिक्षक, शिक्षण के अतिरिक्त अन्य कार्यों को नहीं करेंगे। तथा संगठित रूप में रा. शि. संघ को मजबूती प्रदान करेंगे। प्रभार छोड़ने वाले शिक्षिको में शोभानन्द बौंठियाल, योगेन्द्र कुमार, मदन सिंह भण्डारी, सुबोध नेगी, जगपाल सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह नेगी, भगत सिंह चौहान, देवेन्द्र भण्डारी, सुमन लता पंवार, गिरीश कुमार, किशन‌ लाल तिवाड़ी एवं अर्जुन सिंह पंवार हैं।