discrepancies of Golden Card

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य सचिव को गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने संबंधी प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनर्स के प्रतिमाह अंशदान की कटौती से संचालित महत्वकांक्षी गोल्डन कार्ड योजना लागू किए जाने के बाद से ही लगातार विवादित रही है. शिक्षकों एवं कर्मचारियों का कहना है कि कई कई अस्पताल गोल्डन कार्ड योजना में इलाज हेतु सूचीबद्ध होने के बावजूद भी समुचित इलाज नहीं दे रहे हैं. गोल्डन कार्ड की अनेक खामियों को लेकर पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने पिछले महीने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था. जिस पर कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने आज राज्य के स्वास्थ्य सचिव से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा है. पूर्व मंत्री मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी द्वारा की गई इस पहल को सराहनीय बताते हुए मण्डलीय प्रवक्ता चंद्रमोहन रावत, जसपाल गुसाई एवं पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने शिव सिंह नेगी का आभार व्यक्त किया है. शिक्षकों का कहना है कि शिव सिंह नेगी पुरानी पेंशन योजना लागू करने, गोल्डन कार्ड विसंगतियां दूर करने, स्थानांतरण एक्ट लागू करने, पदोन्नति सूची जारी करवाने सहित शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर लगातार संघर्षरत रहते हैं.