Uttarakhand Heavy Rain alert: उत्तराखंड में मानसून की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई हफ़्तों से वर्षा और भूस्खलन से पहाड़ से लेकर मैदान तक समूचा उत्तराखंड आपदा से जूझ रहा है। नदी-नालों ने रौद्ररूप धारण किया हुआ है, जबकि भूस्खलन और भूधंसाव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर छोटे बड़े मोटर मार्ग जगह जगह अवरुद्ध हैं।
इसीबीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत जिलों में अगले दो दिन भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है। इन दस जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। जबकि, 22 अगस्त से फिर प्रदेशभर में भारी बारिश होने के आसार हैं।
प्रदेश में 150 से अधिक संपर्क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हैं। 220 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से अब तक 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। हम केंद्र सरकार से मदद मांगेंगे।
हिमाचल में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान
इस साल मानसून की बरसात ने सबसे ज्यादा तबाही हिमाचल में मचाई है. हिमाचल को प्राकृतिक आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। हिमाचल में मानसून से संबंधित व अन्य दुर्घटनाओं में 330 लोगों की जान चली गई हैं। हिमाचल प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान आंका गया है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 अगस्त तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। कुछ क्षेत्रों में बाढ़ आने और भूस्खलन की भी चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही कहा है कि इस दौरान प्रभावित इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है। इसके अलावा आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग ने इन सात राज्यों के लिए 24 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: