Uttarakhand Weather report: उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने तबाही मचाई हुई है। प्रदेशभर में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। वहीँ जगह जगह सड़के ध्वस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश वासियों को फिलहाल आसमान से बरस रही आफत से निजात मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिन उत्तराखंड पर बड़े भारी रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने आज से 14 अगस्त तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र दून ने राज्य में अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी करते हुए सभी 13 जिलों के लिए अलग-अलग श्रेणी का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर और पौड़ी जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा दून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट और हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग के साथ ही उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का ये अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 10 व 11 अगस्त को चंपावत और नैनीताल में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के Red Alert के बाद पुलिस-प्रशासन की टीमें भी सतर्क हो गई हैं। सीएम पुष्कर धामी ने राज्य में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के लोगों के लिए पहले ही समुचित व्यवस्थाएं कर ली जाएं।
इस मॉनसून सीजन में उत्तराखंड में अभीतक 858.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा है। इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश 1434.8 मिमी बागेश्वर जिले में रिकॉर्ड की गई है, जो नार्मल बारिश से 183 फीसदी ज्यादा है।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 10.08.2023 pic.twitter.com/64lWDSgrqn
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 10, 2023