देहरादून : मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 16-17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 16 जुलाई से प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है। गढ़वाल के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और कुमाऊं रीजन के नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर में भारी से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के बाकी जनपदों को ऑरेंज अलर्ट है।

मौसम विभाग के मुताबिक 17 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में भी भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी-तूफान की भी आशंका है। वहीं 18 जुलाई से उत्तराखंड में तो बारिश कम होने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 19 तारीख से बारिश से थोड़ी राहत मिलने जा रही हैं, लेकिन प्रदेश के कुछ स्थानों में थंडर स्ट्रोम एक्टिविटी, लाइटनिंग और बिजली गिरने की आशंका हैं।

उत्तराखंड में होने वाली बरसात ने दिल्ली वालों के लिए टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 16 और 17 जुलाई को उत्तराखंड के अधिकतर जनपदों में भारी बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आगे वाले दो दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। बरसात के बाद नदियां उफान पर होंगी और अंजाम ये होगा कि जिस हथिनीकुंड बैराज के पानी से मौजूदा समय में दिल्ली में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, उसमें और भी इजाफा हो सकता है।

विक्रम सिंह ने बताया है कि 18 जुलाई को बारिश की एक्टिविटी उत्तराखंड में थोड़ी कम हो जाएगी। ऐसे में 16-17 जुलाई को अगर राज्य में भारी बारिश होती है तो 18 जुलाई को बारिश का पानी देर रात तक एक बार फिर से हथिनीकुंड बैराज पहुंच सकता है। ऐसे में दिल्ली के लिए अगर जल्द कोई व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले समय में और भी दिक्कतों का सामना दिल्ली वासियों को करना पड़ सकता है।