मौसम विभाग ने कल यानी शनिवार को उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ मौसम विभाग ने कल (9 जुलाई को) राज्य के पौड़ी तथा नैनीताल जिलों के लिए भारी बारिश रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश जिलों में 9 जुलाई को ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। जबकि पौड़ी और नैनीताल जिले में भी भारी से भारी बारिश की संभावनाएं हैं। उत्तराखंड में आगामी 24 घंटों में 21 सेंटीमीटर से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा आगामी 24 घंटों में लो लाइन एरिया में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पर्वतीय जिलों में लैंड स्लाइडिंग की वजह से रास्ते बंद होने का भी अंदेशा है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में यदि संभव हो तो मूवमेंट नहीं करें। यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी सावधानी के साथ मूवमेंट करें।
पौड़ी तथा पिथौरागढ़ जिलों में कल सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
पौड़ी तथा पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों ने भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए अपने अपने जनपदों में कल सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड मौसम विभाग के पौड़ी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के बाद आज जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने अहतियात के तौर पर जिले के कक्षा एक से 12 तक के सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा डीएम ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी है। डीएम ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का मोबाइल बंद नहीं होगा।
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने भारी बारिश को देखते हुए जनपद में सभी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी इस तिथि को अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
पौड़ी तथा पिथौरागढ़ के अलावा देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल आदि जिलों में डीएम ने पहली से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।