snowfall-in-uttarakhand

Snowfall in Uttarakhand : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीते दो दिन से हो रही जबरदस्त बर्फ़बारी का सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा। जिसके चलते पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। इस बार हालाँकि पहाड़ों में काफी देर से बर्फ़बारी हुई है। snowfall-mussoorieगुरुवार  को बद्रीनाथ, केदारनाथ, औली, चोपता से लेकर पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी तथा पौड़ी गढ़वाल के कई पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फ़बारी हुई है।snowfall-nainital

इसके अलावा कुमाऊं के मुनस्यारी, नैनीताल, रानीखेत और बागेश्वर में भी बर्फबारी हुई है। हालाँकि ज्यादातर जगह आज मौसम साफ है। जिसके चलते बर्फ से सराबोर वादियां धूप खिलने से और भी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

पौड़ी में हुआ सीजन का पहला हिमपातsnowfall-pauri

गुरुवार रात पौड़ी तथा आस-पास के इलाकों में सीजन की पहली बर्फ़बारी हुई। पौड़ी के अलावा खिर्सू, माण्डाखाल, टेका, अदवानी, कण्डोलिया आदि ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फ की चादर बिछ गई। snowfall-uttarakhandकल्जीखाल ब्लॉक के अन्तरगत कांसखेत, अडवाणी तथा मुंडनेश्वर से हमारे संवाददाता में बर्फ की खूबसूरत तस्वीरें भेजी हैं।