manthan2019

कोटद्वार : पौड़ी जिले के रिखणीखाल विकासखंड में बीते 13 सालों से शिक्षा और रोजगार की दिशा में अहम भूमिका का निर्वाह करने वाले फाउंडेशन शुरुवात का दो दिवसीय सम्मेलन कोटद्वार के आलीशान होटल कार्बेट पैराडाइज में हुआ। पहले दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ रिखणीखाल के खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार रावत और दैनिक जयंत के संपादक नागेंद्र उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। ग्रामीण उत्तराखंड में कैसे अपने सीमित संसाधनों से शिक्षा के प्रति बच्चों, अभिभावकों और समाज के दृष्टिकोण में परिवर्तन विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में रिखणीखाल विकासखंड के दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों के प्राधानाचार्य और अध्यापकों के साथ साथ कोटद्वार के वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने भी शिरकत की। फाउंडेशन शुरुवात के अध्यक्ष दीपक ध्यानी ने बताया कि उनकी टीम विगत 13 सालों के रिखणीखाल विकासखंड के गांवों के उत्थान, इलाके में रोजगार शिक्षा की बेहतरी की दिशा में काम कर रही है।manthan 2019

सेमिनार के दूसरे दिन के सत्र का शुभारंभ उत्तराखंड सैनिक कल्याण परिषद् के उपाध्यक्ष कर्नल सीएम नौटियाल और पर्वतीय न्यूज़ के संपादक प्रदीप वेदवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर फाउंडेशन शुरुवात के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन दीपक चौधरी ने कहा कि मथन 2018 में मिले सुझावों पर अमल करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं। मंथन 2019 में विशेषज्ञ वक्ताओं के सुझावों पर अमल के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें फाउंडेशन शुरुवात के पदाधिकारियों के साथ-साथ अध्यापकों और पत्रकारों को भी शामिल किया गया है।सेमिनार के समापन अवसर पर हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह रावत टैगू भाई और उत्तराखंड सैनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष कर्नल सीएम नौटियाल ने उपहार स्वरुप सबको पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। सेमिनार में फाउंडेशन शुरुवात से जुड़ी डॉक्टर अनामिका ध्यानी, दीपक लखेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता अनु पंत, पत्रकार चंद्रमोहन शुक्ला, गिरीश तिवारी, आशीष बलोदी, सुभाष चंद्र नौटियाल सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की। सम्मेलन के आयोजन में स्यारा रिटेल्स, कार्बेट पैराडाइज और हंस फाउंडेशन का सराहनीय योगदान रहा।

कोटद्वार से अंबेश पंत की रिपोर्ट