Hira Singh Daspa and Abhinav Pangti of Uttarakhand won gold and silver medals.

Transplant Athletics World Games: उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया के पर्थ में चल रही वर्ल्ड ट्रांसप्लांट एथलेटिक्स गेम्स में परचम लहराया है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में चल रही वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स भाला फेंक में उत्तराखंड मुनस्यारी के हीरा सिंह दास्पा ने स्वर्ण और डीडीहाट के अभिनव पांगती ने रजत पदक जीता है।

ट्रांसप्लांट एथलेटिक्स विश्व गेम्स में हीरा दास्पा ने 35 मीटर और अभिनव पांगती ने 30 मीटर जेवलिन थ्रो किया। इससे पहले अभिनव पांगती ने बैडमिंटन डबल्स में भी कांस्य पदक और 100 मीटर रिले दौड़ में पांचवां स्थान प्राप्त किया था। तिरंगा हाथ में लिए हीरा सिंह दासपा और अभिनव पांगती को पदक पहनाए गए।

हीरा और अभिनव रिश्तेदार हैं

अभिनव पांगती और हीरा सिंह दासपा रिश्तेदार हैं। हीरा सिंह दासपा अभिनव पांगती की पत्नी आशा के बड़े भाई हैं। अभिनव को उनकी बहन दीक्षा ने अपनी एक किडनी दी है जबकि हीरा सिंह दासपा को उनकी बहन आशा पांगती ने किडनी दी है।

उनकी इस उपलब्धि पर डीडी हाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, ब्लॉक प्रमुख बबिता चुफाल, नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल, बैडमिंटन एसोसिएशन सहित तमाम क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई है।