IAS officer Ravindra Panwar

नई दिल्ली: उत्तराखंड के लोग वर्तमान में भारत सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाले या यूँ कहने कि शीर्ष पदों पर आसीन हैं। खासकर देश की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पदों पर इस समय उत्तराखंड मूल के लोग अपनी सेवाएं दे रहे है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, RAW प्रमुख अनिल धस्माना, डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशन्स (DGMO) अनिल भट्ट, भारतीय तटरक्षक बल के प्रमुख राजेंद्र सिंह सभी उत्तराखंड से हैं. इनके अलावा (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भास्कर खुलबे, भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी, सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी इत्यादि ऐसे कई अधिकारी उत्तराखंड से ही हैं जो इस समय भारत सरकार में अहम जिम्मेदारियों वाले पदों पर तैनात है।

इसी फेहरस्त में एक और नाम उत्तराखंड के आइएएस अधिकारी रविंद्र पंवार का जुड़ गया। 1985 कैडर के आइएएस अधिकारी रविन्द्र सिंह पंवार को भारत सरकार में विशेष सचिव एवं वित् सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्हें गृह मंत्रालय के विशेष कार्याधिकारी और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया हैं। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी की लहर हैं। लोगों का कहना है कि पंवार को केंद्र में अहम नियुक्ति मिलने से उत्तराखण्ड का मान बढ़ा हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है।

मूलरूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के कोठी गांव के रविंद्र पंवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंबा, टिहरी गढ़वाल तथा डुंडा उत्तरकाशी से प्राप्त की। उन्होंने टिहरी गढ़वाल ने नरेन्द्र नगर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट करने के बाद देहरादून के डीबीएस कॉलेज से ग्रेजुएशन तथा डीएवी कॉलेज देहरादून से  पोस्ट ग्रेजुएशन किया। 1985 में वे आईएएस में चयनित हुए बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी बने।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड में 221 गरीबों को मिला आशियाना, मुख्यमंत्री ने सौंपे आवंटन पत्र