नई दिल्ली: टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए दूसरे वन डे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। मंगलवार को नागपुर में खेले गए दूसरे वन डे में टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर सीरीज की दूसरी तथा ओवरआल 500वीं जीत दर्ज की है। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
हालाँकि भारत की शुरुआत बहुत खराब रही ओपनर रोहित शर्मा विना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान विराट कोहली ने आज एक और यादगार पारी खेलते हुए वनडे करियर का 40वां शतक लगाया। विराट कोहली ने 120 गेंदों पर 116 रन की शतकीय पारी में 10 चौके लगाए। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। विराट के अलावा ऑलराउंडर विजय शंकर ने 46 रनों की बढ़िया पारी खेली। इन दोनों के अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 48।2। ओवर में 250 रन बनाकर आउट हो गई।
251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49।3 ओवर में 242 रन ही बना सकी। और इस तरह टीम इंडिया ने दूसरा वन डे 8 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टॉयनिस ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उन्होंने 65 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 48 रन का योगदान दिया। वहीं, उस्मान ख्वाजा ने 38 और कप्तान आरोन फिंच ने 37 रन बनाए। भारत की यह वनडे में ओवरऑल 500वीं जीत रही।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड के एक और आइएएस अधिकारी रविंद्र पंवार को भारत सरकार मे मिली अहम जिम्मेदारी