Government Teachers Association Uttarakhand

Rajakeey shikshak sangh Uttarakhand: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को प्रांतीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक गढ़वाल एवं कुमाऊँ दोनों मंडलों की कार्यकारिणी समेत सभी 13 जनपदों के अध्यक्ष, मंत्री शामिल हुए। ऑनलाइन बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्युली ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व में शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनने के बावजूद भी शासन स्तर से इसमें कुछ प्रगति नहीं हो पाई है। जिसके कारण यह सामूहिक निर्णय लिया गया कि मंत्री शिक्षा के द्वारा जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी अगर उन मुद्दों पर जल्दी ही उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड को बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करन पड़ेगा। साथ ही वार्ता का क्रम जारी रहेगा।

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि छात्रहित सर्वोपरि मानते हुए शिक्षा में जो व्यवधान उत्पन्न होगा उसकी भरपायी शिक्षक अतिरिक्त समय देकर पूर्ण करेंगे या रविवार को अतिरिक्त कक्षा लगा कर भरपाई की जाएगी। अध्यक्ष चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि संगठन और सरकार में टकराव की स्थिति न बने और सरकार प्रदेश के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भावनाओं को समझते हुए यथासमय उचित निर्णय लेगी।

कार्यक्रम इस प्रकार है।

  1. 27 सितमंबर को प्रदेश राजकीय शिक्षक संघ सदस्य काली पट्टी बांध कर पठन पाठन करेगी।
  2. 8 अक्टूबर (रविवार) को देहरादून में सरकार जागरण रैली
  3. 16 अक्टूबर को 13 जनपदों में ब्लॉक कार्यकारिणी एवम् जनपद कार्यकारिणी द्वारा ज़िला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
  4. 26 अक्टूबर को दोनों मंडल कार्यकारिणी मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
  5. 30 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी।