श्रीनगर गढ़वाल: राज्य के  वित्त,  पेयजल एंव आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने श्रीनगर पंहुच कर अलकनंदा नदी में गिरने वाले नालों का निरीक्षण करते हुये कहा कि गंगा में गिरने वाले 135 नालों को सीधे नदी में गिरने से रोकने के लिए तेजी से काम चल रहा है। अभी तक 70 नालों की टैपिंग हो चुकी है। वहीं अन्य की टैपिंग पर काम चल रहा है। श्रीनगर में भी सात नाले सीधे नदी में गिरते है, इसके अलावा भी आस पास के सभी नालों को नदी में गिरने से रोनके लिए सभी नालों की टैपिंग की जायेगी। अल्केश्वर मन्दिर के पास गिरने वाले नाले व सीवर ट्रीटेन्ट प्लान्ट का निरीक्षण करते हुये कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि श्रीनगर के दो नाले बाढ़ के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो चुके है व पांच नाले आंशिक तौर से नदी में गिर रहे है। इन्हें पूरी तरह से टैपिंग किया जाना है। इसके लिये उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये है। वहीं उन्होने कहा कि एसटीपी से शुद्ध जल ही गंगा में गिरे इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिये। एसटीपी को उच्चीकृत किये जाने का प्रस्ताव उनके पास आया है। इसका उच्चीकरण किया जायेगा ताकि इससे निकालने वाले शुद्व जल से आस पास की कृषि भूमि की सिंचाई हो सके। वहीं निरीक्षण में उन्होने नदी किराने बनाये गये कूडा घर पर ऊंची दिवार रखने की बात कही। उन्होने कहा कि इससे नदी व एसटीपी प्लांट का वातावरण खराब हो रहा है, गंगा के किनारे कूडा घर किसी भी कीमत पर ठीक नहीं है। वहीं श्रीनगर में महंगी दामों मे बिक रही शराब पर आबकारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने आबकारी के नियमों को काफी शख्त बनाया है, उन्होने कहा कि दुकान मालिक को रेट लिस्ट लगानी होगी। यदि वह आबकारी कानूनों का उल्लंघन करता हुआ पकडा जाता है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्रीनगर पेयजल योजना पर काम शुरू है, जीवीके कम्पनी यदि समय से पैसे नहीं देती है तो कम्पनी पर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र रावत, विधायक प्रतिनिधि जयसिंह भण्डारी, पंकज सती, संजय घिल्डियाल, मानव सिंह बिष्ट, कुशलानाथ आदि उपस्थित थे।