देहरादून : उत्तराखंड पुलिस के 10वें पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी आज अपनी 33 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी जगह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला है। आईपीएस अशोक कुमार उत्तराखंड के 11वें डीजीपी बने हैं। डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने नए डीजीपी अशोक कुमार को पुलिस बैटन सौंपी। आज सुबह राज्य के 10वें डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी की विदाई पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया।