garhwal-bhavan

नई दिल्ली : दिल्ली की सामाजिक संस्थागढ़वाल हितैषिणी सभा” द्वारा दिल्ली-एनसीआर में रह रहे गढ़वाली मूल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान देने की योजना को आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। उल्लेखनीय है कि सभा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली-एनसीआर में रह रहे गढ़वाली मूल के शैक्षिणिक सत्र 2019-2020 में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में नब्बे प्रतिशत (90%) व अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान देने का निर्णय लिया गया है। कोरोना संकट काल को देखते हुए इस बार संस्था ने इस पुरस्कार हेतु दो दिन पहले ही ऑनलाइन आवेदन मांगने शुरू किये थे। औरआप लोगों को यह जानकर अत्यंत प्रशन्नता होगी कि संस्था को मात्र दो दिन में ही 122 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के नाम अंक पत्रों के साथ प्राप्त हो चुके हैं।

गढ़वाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन मैठाणी ने बताया कि अब तक मात्र दो दिन में ही 122 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के नाम अंक पत्रों के साथ संस्था को प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक और उत्साह वर्धक है कि हमारे पहाड़ की अनेक प्रतिभाएं दिल्ली-एनसीआर में रह रही हैं। इन मेधावी बच्चों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखकर वह स्वयं आश्चर्य चकित रह गए। अब तक मिले आवेदनों के अनुसार 12वीं बोर्ड परीक्षा में आकाश डिमरी के 98.8%, अभिलाष रावत के 98.6%, अदिति बडोला के 98.5%, शिवानी के 96.6% तथा चेतांसी चौहान व आयुश रावत दोनों के 96.4% मार्क्स हैं। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में सृष्टि बलूनी के 98.33%, नयन कोटनाला के 98%, अग्रिता ध्यानी के 97%, खुशी जुगराण के 96.6% व आर्यन सिलवाल के 96.4% अंक हैं। इसके अलावा दोनों कक्षाओं में 90% से 95% तक की एक लंबी लिस्ट है। ये मेधावी बच्चे हमारे कल का भविष्य हैं। हमें इन पर नाज है। अभी भी आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। सभा द्वारा ऑनलाइन गूगल लिंक फार्म शेयर किया गया है। छात्र-छात्राओं को उक्त फार्म पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, साथ ही अपनी मार्क सीट को सभा की ई-मेल ghsprize2020@gmail.com पर भेजना अनिवार्य होगा। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म भरें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSc8sUlHhSmDprSyeC3h_hP2zoTbC1vE6tlm8NHKhPiAo2NofA/viewform