दिल्ली के विनोद नगर स्थित रास विहार डीडीए मैदान में रविवार को आयोजित द्वितीय उत्तराखंडी महाकुम्भ में ग्रामीण पत्रकार के नाम से मशहूर जगमोहन डांगी को सम्मानित किया गया। पत्रकार जगमोहन डांगी को यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्रों से जनमानस की आवाज़ बनकर विषम परस्थितियों में भी निस्वार्थ पत्रकारिता के लिए दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम डांगी निवासी जगमोहन डांगी पूरे जनपद में ग्रामीण पत्रकार के नाम से मशहूर है। वर्तमान में जगमोहन डांगी उत्तराखंड के अग्रणी न्यूज़पोर्टल देवभूमि संवाद.कॉम के अलावा यूट्यूब चैनल वौइस् ऑफ़ माउंटेन, पहाड़ों की आवाज से सक्रिय रूप से जुड़े हैं।
पत्रकारिता के अलावा सामाजिक पटल पर भी जगमोहन डांगी की उपस्थिति हमेशा से अग्रणीय रही हैं। वे गरीब, पिछड़ा, असहाय, दिव्यांग, बृद्ध जनों की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं।
जगमोहन डांगी अपने क्षेत्र में विभिन समाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष/मीडिया प्रभारी के अलावा सहकारी साधन समिति के कई सालों से अध्यक्ष हैं। पौड़ी गढ़वाल की मनियाँरस्यू पट्टी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी की समस्या से लेकर आमजन के जीवन से जुड़े छोटे-छोटे मुद्दों को अपनी पत्रकारिता के माध्यम से शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है।
इससे पहले भी जगमोहन डांगी को पत्रकारिता के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। गढ़वाली पाक्षिक पत्र छुयांल एवं हिमालयन न्यूज से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले जगमोहन डांगी, लाईस बिल्डिंग, हिंदी भारत देश हमारा, जयंत समाचार सहित तमाम पत्र-पत्रिकाओं/चैनलों में सेवा अपनी दे चुके हैं।
देवभूमि संवाद की ओर से जगमोहन डांगी को हार्दिक बधाई।