jcb

देहरादून: राजधानी देहरादून में राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चालग स्थित जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने को लेकर कुछ लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया। सूचना के मुताबिक ग्राम चालग में एक जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से दो पक्षों में विवाद चल रहा है। गुरुवार शाम को इसी जमीन पर कुछ लोगों ने जेसीबी चलाकर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश की। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी आईटी पार्क ने मौके पर पहुंचकर जबरन कब्ज़ा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। परन्तु हंगामा कर रहे लोग नहीं माने। जिसके बाद राजपुर थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। और उन्होंने भी हंगामा रहे  लोगों को समझाने का प्रयास किया। परंतु उक्त लोग हंगामा कर मरने मारने पर उतारू हो गए।

जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा हंगामा कर रहे राजेंद्र सिंह पुत्र श्री विश्वनाथ सिंह निवासी 138 लक्खी बाग कोतवाली नगर देहरादून, पंकज अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय श्री श्याम निवास अग्रवाल निवासी 18 न्यू रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून, मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय श्री जीत मणि जोशी निवासी, 606 ट्रफल गार्ड धोरण रोड थाना राजपुर देहरादून, कीर्ति अग्रवाल उत्तर सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी 25 नींबू वाला थाना कैंट देहरादून, अजय डबराल पुत्र श्री धीरजलाल डबराल अग्रवाल सुंदर वाला थाना रायपुर देहरादून, को धारा 151 सीआरपीसी के तहत शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।