ग्रेटर नोएडा: अल्फ़ा कमर्शियल बेल्ट के एक एटीएम बूथ में आग लगने से करीब 15 लाख रुए जलकर खाक हो गए है। सूचना के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के अल्फ़ा कमर्शियल बेल्ट में स्टैंडर्ड बैंक के एटीएम में शुक्रवार को आग लग गई।
बताया जा रहा है कि स्टैंडर्ड बैंक के कमर्शियल बेल्ट स्थित इस एटीएम बूथ में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है। कासना पुलिस आग के कारणों को पता लगाने में सीटीसी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। एटीएम बूथ में सुरक्षा गार्डोंका न होना एक बड़ी चूक बताई जा रही है।