justice-for-ankita-bhandari

Ankita Bhandari murder Case: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को आज (18 सितंबर 2023 को) एक साल पूरा हो गया है। परन्तु एक साल पूरा होने के बाद भी अभी तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल पाया है। अंकिता के परिजन अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर दर भटक रहे हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड के एक वर्ष पूर्ण होने पर जस्टिस फॉर अंकिता समिति श्रीनगर की ओर से पीपल चौंरी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंकिता की याद में एआईडीएसओ के सदस्यों द्वारा अंकिता भंडारी प्रकरण पर नाटक भी प्रस्तुत किया गया, साथ ही पौड़ी बस अड्डे से गोला पार्क तक अंकिता को न्याय देने की मांग को लेकर रैली निकाली गयी।

सरकार केवल हत्यारों को बचाने के प्रयास में जुटी हुई है: वीरेंद्र भंडारी

इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने आरोप लगाया की सरकार केवल हत्यारों को बचाने के प्रयास में जुटी हुई है। खाली कोरे आश्वासन देकर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान अंकिता भंडारी ने पिता वीरेंद्र भंडारी की आंखें बेटी को याद कर नम हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस साल उनके बेटे यानी अंकिता भंडारी के भाई की कलाई सूनी रही। वीरेंद्र भंडारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल पूरा होने के बाद भी मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं चलाया गया। एक माह में 3 दिन कोर्ट में बयानों को दर्ज किया जाता है। वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता की पहली बरसी पर पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि उनके बेटी के हत्यारों को बेल मिलती है तो जनता को इसके विरोध में सड़कों पर उतरना होगा।

पत्रकार गंगा असनोड़ा ने कहा कि केवल नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर किया जाना ही काफी नहीं है। अंकिता को न्याय भी देना होगा। जस्टिस फॉर अंकिता समिति की सदस्य रेशमा पंवार ने कहा कि 1 वर्ष अंकिता हत्याकांड पूर्ण हो चुका है अंकिता को न्याय न मिलना सरकार की नाकामी है। महिलाओं को सुरक्षा देना सरकार की पहली प्राथमिकता में होना चाहिए।

इस मौके पर प्रजमं के अनिल स्वामी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मैठानी, जस्टिस फॉर अंकिता समिति की वंदना गुसाई, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चैहान, सरस्वती नेगी, उषा चैहान, रचना भट्ट, पूजा भंडारी, कुलदीप रमोला, भवानी, राजेश्वरी जोशी, सुरजी उनियाल, अजय, भानु, राजेन्द्र रावत आदि लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन विनीता खंडूरी द्वारा किया गया।