तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरएस चौहान (justice RS Chauhan) उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने हैं। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बोबडे की अगुवाई वाले सु्प्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बड़ा फैसला लेते हुए तेलंगाना के चीफ जस्टिस आरएस चौहान का ट्रांसफर उत्तराखंड हाईकोर्ट में बतौर मुख्य न्यायाधीश किया है। अभी तक उत्तराखंड हाईकोर्ट में जस्टिस रवि मालिमथ ऐक्टिंग चीफ जस्टिस हैं।
24 दिसंबर 1959 को जन्मे जस्टिस चौहान ने 1980 में अमेरिका के आर्काडिया यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद 983 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। आरएस चौहान 2005 में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए। इसके बाद 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश बनाए गए। 2018 में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के संयुक्त हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति हुई थी। हाईकोर्ट के विभाजन के बाद से उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। अब जस्टिस आरएस चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।