Khandah-Srikot village associated with

श्रीनगर गढ़वाल: गांवों में स्वच्छता को लेकर इंजीनियर भवान सिंह रावत द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत पौड़ी जनपद के श्रीकोट-खण्डाह गांव को मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव अभियान से जोड़ा गया है। रविवार को मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव अभियान के संयोजक भवान सिंह रावत की अध्यक्षता में श्रीकोट-खण्डाह गांव को इस अभियान से जोड़ने को लेकर श्रीकोट में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में इंजीनियर भवान सिंह रावत की टीम ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व को समझाया। इस अवसर पर भवान सिंह रावत ने कहा कि अभियान के तहत पौड़ी जिले के श्रीकोट-खण्डाह गांव में स्वच्छता की मिसाल कायम की जायेगी। उन्होंने कहा कि गांव का नाम रोशन करने का आज उचित माध्यम स्वच्छता है। हम बिना पैसे खर्च कर स्वच्छता के माध्यम से गाँव व देश की सेवा कर सकते हैं।

बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय रविवार को दो दिन सब लोग मिलकर 2-2 घंटे गाँव मे स्वच्छता अभियान चलायेगे। सभी ग्रामीण स्वच्छता के माध्यम से देश के विकास व सेवा के भागीदार बनेंगे। इस मौके अवसर पर भवान सिंह रावत ने ग्रामीणों को नि:शुल्क कूड़ेदान भेंट किये। वहीँ ग्राम प्रधान नर्मिला देवी ने अभियान के संयोजक भवान सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे गांव को इस तरह की मुहिम से जोड़कर सभी ग्रामीणों को भागीदार बनाया। इस अवसर पर भोपाल सिंह, मुकेश काला, रेखा नेगी, आरती पुण्डीर, शोभा, मीना नेगी, ऊषा, लक्ष्मी देवी, सुनीता, हेमा, सावित्री, महेश्वरी, पंचम, अर्जुन, अभिषेक नेगी आदि मौजूद थे।