श्रीनगर गढ़वल: भारतीय मानक ब्यूरो क्लब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की ओर से क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य सुमन लता पवार ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुई उन्हें शुभकामनाएं दी। विद्यालय में मानक क्लब की मैटर डॉक्टर सरिता उनियाल ने प्रतिभागी छात्राओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मानक क्लब की कुल 23 छात्राओं ने क्विज में प्रतिभाग किया। प्रश्नोत्तरी के निर्णायक विद्यालय की विज्ञान वर्ग की अध्यापिका मंजू जुयाल, प्रियंका पंत एवं आईटी मेंटर अंकित बेंजवाल रहे। उन्होंने सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया। क्विज के परिणाम निम्नलिखित है।
- प्रथम स्थान खुशी पटवाल
- द्वितीय स्थान किरण प्रताप
- तृतीय स्थान पुष्पा रानी एवं इलमा
- चतुर्थ स्थान खुशी आर्य एवं नेहा रावत
प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाली को 750 रुपए, तृतीय पुरस्कार ₹500 एवं चतुर्थ पुरस्कार 250 रुपए की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई एवं उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य सुमन लता पवार ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का क्रियान्वयन उपभोक्ता जागरूकता के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम की मेंटल डॉक्टर सरिता उनियाल ने उपभोक्ता जागरूकता के विभिन्न संदर्भों गुणवत्ता, टेस्टइंग हॉलमार्किंग आदि प्रतिभागियों को समझाया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सरिता उनियाल ने किया।