bus-accident-satpuli

सतपुली: पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत शनिवार को सतपुली कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर कुल्हाड़ बैंड के पास सवारियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत ये रही कि बस सड़क से निचे नहीं गिरी वर्ना एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। प्राप्त सूचना के मुताबिक आज दोपहर करीब 2 बजे कोटद्वार से पौड़ी जा रही जीएमओ की बस संख्या यूए 07आर 8237 सतपुली के नजदीक कुल्हाड बैंड के पास अचानक मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में कुछ सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आईं। बतादें कि सतपुली के ऊपर कुल्हाड बैंड पर बहुत ही खतरनाक मोड़ है. इस जगह पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. आज के हादसे में बस सवारियों की किस्मत अच्छी रही कि बस सड़क पर अंदर की तरफ पलटी, जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुयी. अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बस के सड़क पर पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। बस पलटने की सूचना मिलते ही थाना सतपुली से कांस्टेबल सुनील, कॉस्टेबल मनोज, महिला कॉस्टेबल निधि, कॉस्टेबल तेज सिंह और सुमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। जिसमे बस में सवारियों ओर चालक परिचालक को मामूली चोटें आईं। जिससे पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।  बस के सड़क में पलट जाने के कारण जाम लग गया जिसे सतपुली थाने के पुलिसकर्मियों ओर और स्थानीय लोगों के द्वारा खुलवाया गया।bus-accident-near-satpuli

घायलों के नाम

अमृता उनियाल पुत्री शिव प्रकाश उनियाल निवासी सतपुली उम्र लगभग 25 वर्ष व कुलदीप नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी ग्राम रेवाड़ी तहसील पौडी उम्र लगभग 40 वर्ष वह मातबर सिंह पुत्र मेहताब सिंह निवासी पौडी उम्र लगभग 50 वर्ष (ड्राइवर)