द्वारीखाल: बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज चाक्यूसैण में आयोजित बच्चों की 5 दिवसीय बाल लेखन कार्यशाला के समापन समारोह में बच्चों द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रर्दशनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। मेरा परिचय, जीवन की घटना, यात्रा वर्णन, मेरी दिनचर्या आदि को जोड़ते हुए बच्चों ने लगभग 15 पृष्ठों को जोड़ते हुए बालप्रहरी, बाल संसार, बालवाटिका, बाल मन, किशोरी स्वर, बाल मन, मेरी सोच, नई ज्योति, नई किरण, बाल संस्कार, संभावना, नई किरण आदि नामों से अपनी-अपनी हस्तलिखित पुस्तक तैयार की।
बाल कवि सम्मेलन में 12 बच्चों ने कार्यशाला में तैयार स्वरचित कविताओं का पाठ किया
उदय किरौला द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक मोबाइल टन टना टन टन के माध्यम से बच्चों ने वर्तमान मोबाइल संस्कृति पर प्रहार करते हुए आज की हकीकत को प्रस्तुत किया। प्रारंभ में कार्यशाला के प्रत्येक प्रतिभागी बच्चे को अतिथियों ने बैज लगाकर सम्मानित किया। औरेगैमी के तहत बच्चों ने अखबार से बनाए मुकुट अतिथियों को पहिनाए। राजकीय इंटर कालेज किनसुर के विज्ञान प्रवक्ता एवं कार्यशाला के स्थानीय संयोजक महेंद्र सिंह राणा द्वारा संपादित हस्तलिखित पत्रिका ‘चाक्यूसैण दर्पण’ तथा पंकज सिंह रावत, मीना कुकरेती, सुनीता बडोला व महेंद्रसिंह राणा द्वारा बच्चों की रचनाओं को जोड़कर बनाई गई 5 दीवार पत्रिकाओं का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यशाला के मुख्य संयोजक बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा के सचिव एवं बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला की अवधारणा प्रस्तुत की।
समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान के प्रयोग केवल बड़ी-बड़ी प्रयोगशालाओं में होते हैं। ये अवधारणा सही नहीं है। उन्होंने कहा कि आदिकाल से हमारे पूर्वज विज्ञान के कई प्रयोग करते रहे हैं। राजकीय इंटर कालेज चाक्यूसैण के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जिन मान्यताओं को हम अंधविश्वास कहते हैं। अगर हम इसकी तह में जाएंगे तो हम लगेगा कि इन मान्यताओं का वैज्ञानिक आधार है। उन्होंने 5 दिवसीय बाल लेखन कार्यशाला का आयोजन चाक्यूसैण जैसे ग्रामीण क्षेत्र में रखने के लिए उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून तथा बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 5 दिन में बच्चों ने खेल खेल में मस्ती के साथ काफी कुछ नया सीखा। बच्चों को लिखित व मौखिक अभिव्यक्ति का अवसर मिला।
अंत में उपस्थित अतिथियों द्वारा ज्ञान विज्ञान समिति पत्रिका “कारवाँ” का लोकार्पण किया गया।सुरेंद्र सिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चोंको प्रमाण पत्र भी दिए गए।