द्वारीखाल के कांडी गांव में तेंदुए ने युवक पर हमला कर किया घायल

कोटद्वार : पौड़ी गढ़वाल में आदमखोर गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत व्यास घाट क्षेत्र के ग्राम कांडी में आज सुबह में आदमखोर गुलदार ने नेपालियों के टेंट में घुसकर एक युवक वीर बहादुर को बुरी तरह घायल कर दिया। घटना आज सुबह करीब चार बजे की है जब गुलदार ने ग्राम कांडी के समीप लगे नेपाली मजदूरों के टेंट में घुसकर वहां सो रहे वीर बहादुर (32 वर्ष) पर जानलेवा हमला कर दिया। गुलदार ने युवक को टेंट से बाहर खींचने का प्रयास किया, लेकिन अन्य मजदूरों ने शोर मचाकर गुलदार को भगा दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद में गुलदार पुनः लौटकर आया और दुबारा युवक पर हमला कर दिया। जिसमें वीर बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया इस बीच किसी तरह से उनके साथियों ने बाघ के हमले से उनको छुड़ाया। जिसके बाद गुलदार टेंट से बाहर निकल जंगल की ओर भाग गया।

ग्राम प्रधान प्रहलाद सिंह ने घटना के संबंध में वन विभाग को सूचित दी। सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल वीर बहादुर का नजदीकी चिकित्सालय कांडी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है और डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। डीएफओ ने बताया कि घटनास्थल के आसपास पिंजरा लगाया जा रहा है। द्वारीखाल ब्लॉक में लगातार गुलदार के मानव पर हमला करने से क्षेत्र के लोगों भय बना हुआ है।

ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने पौड़ी डीएम को लिखा पत्र

द्वारिखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने पौड़ी डीएम को पत्र लिखकर गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए पकड़ने/मारने का आदेश जारी करने तथा घायल युवक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने जिलाधारी को लिखे पत्र में कहा है कि इस क्षेत्र में आदमखोर बाघ द्वारा लगाता ग्रामीणों पर हमला किया जा रहा है जिससे ग्राम वासियों का अपना घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है अतः निवेदन है कि उक्त गुलदार द्वारा दोबारा हमला करने के पश्चात इस गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए मारने के संबंध में आदेशित करने की कृपा करें। साथ ही घायल युवक को उचित मुआवजा एवं चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही कांडी के बगल के गांव बागी में उपप्रधान के बेटे को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। इस तरह पौड़ी गढ़वाल में बीते 27 दिन में गुलदारों ने चार लोगों पर हमला किया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि एक युवक घायल हुआ है। 10 जून को पोखड़ा ब्लॉक मंजगांव के डबरा गांव की एक महिला गोदाम्बरी देवी के बाद बीरोंखाल में 22 जून को एक व्यक्ति को निवाला बनाने के बाद 1 जुलाई को द्वारीखाल ब्लॉक ग्राम पंचायत किंसुर के बागी गांव निवासी एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था। और आज ग्राम कांडी में गुलदार ने नेपाली युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पूरे क्षेत्र में गुलदार द्वारा इस घटना से लोग बहुत डरे हुए हैं। जंगल में घास काटने और लकड़ी लेने जाने वाले ग्रामीणों में दहशत है। लोगों ने वन विभाग और शासन-प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द नरभक्षी गुलदार से पूरे क्षेत्र को छुटकारा दिलाया जाए।

जगमोहन डांगी

यह भी पढ़ें:

मंत्रिमंडल विस्तार: पीएम मोदी के ‘महारथी’ बनने के लिए कई नए चेहरे बेकरार, सजने लगा शपथ का स्टेज