leopard-attack-woman

कोटद्वार : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार (तेंदुए) का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जनपद के नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम केलधार निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को गुलदार ने हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक धुमाकोट तहसील के ग्राम केलधार (मल्ला) निवासी धीरज सिंह (60 वर्ष) आज सुबह करीब आठ बजे गांव के पास ही खेत में गये थे। दोपहर दो बजे तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी खोजबीन करते हुए खेत की ओर गए। खेत से करीब पांच सौ मीटर दूर झाड़ियों में उनका क्षत विक्षत शव मिला। परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और रोष का माहौल है। ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास जल्द से जल्द पिंजरा लगाने तथा वन विभाग द्वारा गश्त लगाने की मांग की है।