नैनीताल : जिला मुख्यालय नैनीताल के निकटवर्ती, जिम कार्बेट पार्क के अन्तरगत कार्बेट रेंज से सटे जलाल गांव में बीती रात तेंदुए ने एक विकलांग पशु पालक किसान की गौशाला में बंधी 90 बकरियों को मार डाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 45 बकरियों के शव गोशाला से बरामद कर लिए हैं, 18 बकरियां घायल अवस्था में पड़ी मिलीं. वहीँ बाकी बकरियां गायब बताई जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जलाल गांव के 65 वर्षीय विकलांग बच्ची सिंह ने अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए घर से करीब 50 मीटर दूर गौशाला बनाकर उसमे करीब 90 बकरियां पाली रखी थीं। मंगलवार शाम को वह बकरियों को जंगल से चारा-पत्ती खिलाकर गोशाला में बांध कर अपने घर चले गए। आज सुबह जब परिवार के लोग बकरियों को देखने गये तो वहां करीब ज्यादातर बकरियां मृत एवं कुछ घायल अवस्था में पड़ी मिली। यह माजरा देखकर बच्ची सिंह और परिवार वालों के होश उड़ गए। देखते ही देखते यह घटना गाँव में आग की तरह फ़ैल गई। पीड़ित ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान एवं वन विभाग की कालाढुंगी रेंज के अधिकारियों को दी।
सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि विभाग 45 बकरियां ही मरने की पुष्टि कर रहा है। वन क्षेत्राधिकारी अमित ग्वासाकोटी के अनुसार तेंदुए (गुलदार) ने बकरियों को अपना निवाला बनाया होगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग घटना की जांच कर रहा है उसके बाद ही पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
उधर ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने दो-तीन दिन पूर्व गांव के बाहर गुलदार देखे जाने की सूचना वन रक्षक को दी थी। किंतु वन विभाग की ओर से गाँव में कोई नहीं आया। माना जा रहा है कि गुलदारों ने ही बकरियां मारी हों। जिस तरह इतनी बड़ी संख्या में बकरियां मारी गई हैं, उससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि गुलदार भी संख्या में अधिक होंगे। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, जबकि बकरियां बेचकर ही जीवन यापन करने वाले पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। उसकी आजीविका का साधन ही उजड़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।