श्रीनगर गढ़वाल: लायंस क्लब श्रीनगर लगातार जनहित के कार्य एवं निर्बल असहाय लोगों की मदद करता आया है। इसी कड़ी में आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लायंस क्लब द्वारा रुद्रप्रयाग जिले की बचणस्यूं पट्टी में स्वेटर वितरण एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम सभा बामस, वाड़ा एवं कोली में 200 महिलाओं को स्वेटर वितरित किए गए। लायन महेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस अवसर पर एक मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमे शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर लोकेश सलूजा एवं डॉक्टर रचित गर्ग ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एवं आवश्यक परामर्श दिया। उनके साथ स्वास्थ्य कर्मचारी देव सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, कोषाध्यक्ष कैप्टन सत्या सिंह तड़ियाल, कैप्टन दिनेश पटवाल, अजब सिंह रावत आदि मौजूद थे। श्रीनगर में भी लायंस क्लब द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर झोपड़ियों में रह रहे खानाबदोश लोगों को खिचड़ी का भोग कराया गया। लायंस राजीव विश्नोई ने कहा कि आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को लायंस क्लब करता रहेगा।